Incredible Facts about Human DNA

Author: social media
*Incredible Facts about Human DNA*
डी.एन.ए यानि डी-ऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड, एक सीढ़ीनुमा  मॉलिक्यूल से बनी कुदरती  बनावट है जो संसार के सभी जीव जंतु, पशु-पक्षी, पेड़ पौधों का आधार है. यह सभी जीवित प्राणियों के पैदा होने से लेकर विकास तक विशाल
जेनेटिक रिकार्ड को अपने में
समेटे हुए है. यह जेनेटिक रिकार्ड कभी समाप्त नहीं होता है. जींस, गुणसू्त्र (क्रोमोजोंस) यह सभी डी.एन.ए से ही मिलकर बने होते हैं.
*डीएनए जिंदगी का ब्लूप्रिंट है* अर्थात वो रिकॉर्ड जो अनादि काल से जब से मनुष्य का जन्म हुआ तब से एक दूसरे से ट्रांसफर होता हुआ आज हम तक पहुंचा है. अभी तक  वैज्ञानिक खोज से
पता चला है की डीएनए कोड में
केवल 521 बार परिवर्तन आया है. मनुष्य के शरीर में लगभग 17030 खरब (1702 ट्रिलियन) डीएनए मौजूद होते हैं.
यूँ तो परमात्मा का बनाया हुआ
यह प्राणी जगत बेमिसाल है, लेकिन इस प्राणी
जगत में ईश्वर ने इंसान को बनाकर अपनी
कारीगरी का अद्भुत और  नायाब
नमूना  पेश किया हैं. हर रोज हम खुद को शीशे में निहारते हैं. अपने सुंदर, स्वस्थ औरखूबशूरत शरीर को देखकर खुश होते हैं. यदि ईश्वर ना करे अचानक इस खूबशूरत शरीर को कोई  रोग
लग जाए तो हम डॉक्टर के पास जाकर उसका
ईलाज करवाते हैं. और हमारी कोशिश रहती है कि दोबारा कोई  रोग न हो और अंतिम पड़ाव तक जीवन निरोग
बना रहे, पर आपने कभी सोचा है कि इस  खूबशूरत
शरीर के बाहरी और भीतरी अद्भुत अंग (ऑर्गन) किस प्रकार बने हैं.
माँ-बाप संतान के पैदा होने में एक बहुत
छोटी सी भूमिका निभाते हैं फिर किस
प्रकार से एक नये जीव का निर्माण
 हू-ब-हू उसी आकार और प्रकार में बन जाता है. आखिर वैसा ही शरीर
बनने में रहस्य क्या है? उस शरीर की वह सबसे आधारभूत संरचना क्या है? जो उस शरीर को उसके पूर्वजों के
शरीर के रूप में पुनःनिर्माण
करती है. जीव वैज्ञानिक जानते हैं कि कोशिका ही संपूर्ण मानव शरीर कामूल आधार है जो मानव शरीर में 370 खरब के करीब है. हमारे शरीर का प्रत्येक
आंतरिक या बाहरी अंग, हर छोटा-बडा हिस्सा इन्ही कोशिकाओं के सहयोग से मिलकरबना है और सिर्फ इन्सान ही क्यों इस संसार में जितनेभी जीवित प्राणी हैं उनका अस्तित्व इन्ही कोशिकाओंके अंदर ही छिपा है. क्यों कि इन्ही कोशिकाओं के केन्द्रमें जीवन का ब्लूप्रिंट छिपा है! जिसे दुनिया DNA के नाम से जानती है.
एक कोशिका में 46 क्रोमोज़ जोड़ो के रूप में होते हैं. 46 क्रोमोजोंस मतलब 46 डीएनए मॉलिक्यूल. इन्ही डी.एन.ए. में छिपा हैं आपके पीढ़ी दर पीढ़ी
अनुवांशिक अच्छे स्वास्थ्य और बुरेस्वास्थ्य का राज. जब तक आप
इस कुदरती ब्लूप्रिंट को किसी  सही जानकार डॉक्टर से नहीं पढ़वायेंगे तब तक आप अपने सही स्वास्थ्य का राज नहीं जान पाएंगे.
अपने इलाज के लिए कभी इस डॉक्टर और कभी उस डॉक्टर के पास
भटकते रहेंगे, दवाइयां बदलते रहेंगेअगर लग गया तीर तो ठीक है  वर्ना तुक्का समझो.
मानव जीव विज्ञान तरक्की की राहपर है. इसमें-शामिल होकर अपने शरीर के
ब्लूप्रिंट को पहचानों और समझो की इस खूबशूरत
शरीर की बनावट क्या है?इसे लम्बे समय तक निरोग कैसे
रखा जा सकता है?ब्लूप्रिंट के अनुसार क्या खाएं, क्यापीये? किन-किन बातों का ख्याल रखे?किन चीजों से परहेज रखें?और आजीवन स्वास्थ्य रहें. इस काम के लिए भारत में पहली बार *Welocity Life Science* द्वारा अमेरिकन और कनाडा की तकनीक पर
आधारित *Life Time Genetic Program* में शामिल होकर अपने शरीर को जाने और अपनी जिंदगी बदले.
DNA अविनाशी होता है क्योंकि
यह कभी समाप्त नहीं होता!करोड़ों वर्ष पूर्व पैदा हुए आपके
पूर्वजों का डीएनए उनकी वंश-परंपरा (Bloodline) के अंतिम सदस्य के रूप में आप में मौजूद है.
DNA के चार आधार होते हैं जिन्हेंअडेनिन, ग्वानिन, थाइमिन और साइटोसिन कहा जाता है.
DNA एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होता जाता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार जब से इस
धरती पर मानव की उत्पत्ति हुई है तब से आज तक हम 510 डीएनए कोखो चुके हैं. उसका मुख्य कारण है
घातक विकिरण जैसे सूर्य की तेज अल्ट्रा वॉइलेट किरणे और एटॉमिक रेडिएशन जो हमारी DNA की
संरचना को बदल देते हैं या स्थायी नुकसान पहुँचा सकते हैं.
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इस धरती पर जितने भी इंसान हैं उन सभी के
DNA का 99.9% भाग एक जैसा ही होता है बाकि बचा हुआ 0.1% डीएनए ही हमारी अपनी अलग
पहचान को दर्शाता है.
*बीमारी*
अब आते हैं बीमारी की  तरफ जैसे कैंसर, मधुमेह, हीमोफीलिया, आँखों की रौशनी,
रतोंधी, मोतिया बिन्द, गठिया, पार्किंसंस, अल्ज़ाइमर, डिप्रेशन, शीघ्र बुढ़ापा, त्वचा रोग,
सोराइसिस, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और ऐसे बहुत से दूसरे रोग DNA की खराबी के कारण आगे आने वाली पीढ़ियों में भी ट्रांसफर/ संक्रमित हो सकते हैं.
यदि आप अपने व अपने चाहने वालों के हितैषी हैं तो आज ही वेलोसिटी के लाईफ टाईम जेनेटिक प्रोग्राम में शामिल होकर दौलत और शौहरत कमाईये. 8879849421